PBKS vs CSK : आईपीएल 2025 में आज यानी 8 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाना है, जबकि दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यहां हम दूसरे मुकाबले की बात कर रहे हैं। ये मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स कि इस सीजन की शुरुआत काफी खराब हुई है। सीएसके ने चार में 3 मैच में हार का सामना किया है जबकि पंजाब को 3 में से सिर्फ एक ही मुकाबले में हार मिली है। आइए जानते कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां चौके-छक्के लगाना आसान है क्योंकि बाउंड्री छोटी हैं और गेंद तेजी से सीमा रेखा तक जाती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों और मध्यम गति के गेंदबाजों को पिच से टर्न और पकड़ मिलती है। इस मैदान पर जो भी टीम टॉस जीतती है, वो अक्सर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना पसंद करती है। इसकी वजह ये है कि दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना रहती है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें कुल 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इस दौरान चेन्नई ने 16 मैच जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स ने 14 मैच अपने नाम किए। इन आकड़ों से ये तो साफ है कि जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तो टक्कर कांटे की होती है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारती है।
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को जेनसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी/अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।