IPL 2025, SRH vs PBKS Playing 11 : आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी 12 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 7.30 बजे से खेला जाना है। हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को पिछले चार मुकाबलों में हार मिली है। पांच मैचों में से हैदराबाद सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है। वहीं, पंजाब पिछला मैच जीतकर आ रही है। पंजाब की टीम 4 में से 3 मैच जीती है और पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर मौजूद है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान हैदराबाद ने 16 बार जीत दर्ज की है जबकि पंजाब सिर्फ 7 मुकाबले ही अपने नाम कर पाई। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यहां बैटिंग करना आसान होता है, इसलिए अक्सर बड़े स्कोर वाले मैच देखने को मिलते हैं। जो टीम टॉस जीतती है, वो ज्यादातर पहले बैटिंग करना पसंद करती है, ताकि एक बड़ा स्कोर खड़ा करके दूसरी टीम पर दबाव बनाया जा सके। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होती, इसलिए बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है।
आज दोपहर या शाम को हैदराबाद में बादल छा सकते हैं और गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है, इसलिए मैच के दौरान बारिश आ सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह/जयदेव उनादकट।
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।