Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच की जंग बीते सात महीनों से लगातार जारी है। इजरायल की सेना गाजा पर लगातार हमले कर रही है, इसकी वजह से वहां रह रहे लोग पलायन को मजबूर हैं। बीते दिन इजरायली हमले में एक पूर्व भारतीय अधिकारी ने भी अपनी जान गवाई है। गाजा के मिस्त्र सीमा पर स्थित शहर रफाह में सोमवार को इजरायली हमले की चपेट में आए संयुक्त राष्ट्र के वाहन में सवार भारतीय अधिकारी कर्नल (अवकाश प्राप्त) वैभव अनिल काले की मौत हो गई। मंगलवार को काले के असामयिक निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।