Israel Palestine War: इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग ने कई मासूम लोगों की जान ली है। दोनों तरफ से लगातार हमले किए गए औऱ बाद में इजरायल ने गाजा में घुसकर हमास के आतंकियों के ऊपर हमला किया। पूरी दुनिया इस युद्ध की गवाह है। हालांकि अब युद्धविराम हो सकता है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक की है। इस बैठक के बाद उन्होंने कहा इजरायल ने गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई में आ रही रुकावटों को दूर करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने हमास से भी ऐसा करने का आह्वान किया है।