ISRO Aditya L1 Mission Updates : चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) फिर एक बार इतिहास रचने जा रहा है। इसरो दो सितंबर को सुबह 11:50 बजे श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से अपना पहला अंतरिक्ष-आधारित सौर मिशन आदित्य एल1 लॉन्च करने जा रहा है। श्रीहरिकोटा से लॉन्च होते ही भारत का आदित्य यान सूरज की ओर निकल पड़ेगा और इसके साथ ही शुरू होगा सूरज की नई खोज का सफर।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स की निदेशक अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम ने बताया कि L1 प्वाइंट पृथ्वी से करीब 1.5 मिलियन किमी दूर है इसलिए प्वाइंट तक पहुंचने में करीब 100 से 120 दिन लगेंगे। वैज्ञानिकों को उम्मीद है इस मिशन के माध्यम से एकत्र किए गए आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद सूर्य के अतीत, वर्तमान और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकेगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Aditya L1: India Successfully Launches Sun Mission, Completes Second Earth-Bound Manouvre ...
ISRO Aditya-L1 Launching: खास कैमरे से लैस है आदित्य-L1, हर दिन भेजेगा 1440 ...
Aditya-L1 Mission Launch: अदित्य L-1 मिशन, सूर्य के हर रहस्य से उठेगा पर्दा ...
ISRO Aditya-L1 Launching : आदित्य-L1 की सफलता के लिए वाराणसी में श्रद्धालुओं ने ...