Jawan Song Zinda Banda Out : शाहरुख खान के फैंस को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो अब बेहद करीब आ गया है। ‘जवान’ फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ को रिलीज कर दिया गया है, जिससे फिल्म को लेकर फैंस और भी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं। गाने में अभिनेता मस्ती में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। शाहरुख के शानदार डांस ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।
‘जिंदा बंदा’ गाने में किंग खान का लुक बेहद ही शानदार लग रहा है। इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो में 1000 डांसर्स शामिल हुए हैं। इस गाने को बनाने में कुल 15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर इस गाने को रिलीज किया है। आपको बता दें कि यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है।