Celebrity Chit Chat With Anupriya Goenka : Criminal Justice में अपने किरदार को लेकर Anupriya ने कही ये बात – Watch Video

23 Dec, 2020

Celebrity Chit Chat With Anupriya Goenka: अगर आप भी इस Christmas पर कोई अच्छी फिल्म या वेब सीरीज देखने की सोच रहे हैं तो आप क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स  देख सकते हैं। इस सीरीज के पहले सीजन को जनता खूब प्यार मिला था। अब फिर एक बार इसका दूसरा सीजन 24 अगस्त हो रिलीज होने जा रहा है। जीतना प्यार इस सीरीज को मिला है उससे ये बात तो साफ हो गई है कि अब भारत में भी लोगों को अच्छा Content चाहिए है। क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स  की मुख्य किरदारों में से एक Anupriya Goenka ने अपने किरदार को लेकर दैनिक जागरण के साथ खुलकर बात की है।

Anupriya Goenka ने अपने किरदार को लेकर कहा कि इसके लिए उन्होंने ने काफी मेहनत की है। ऐसे किरदार उन्होंने ने पहले कभी नहीं निभाया था। Anupriya ने बताया कि उन्होंने ने कभी नहीं सोचा था कि वो Actor बनेंगी। वो बचपन में Doctor बनने का सपना देखती थी। लेकिन समय के साथ उनका Interest बदल गया। बता दें कि इससे पहले Anupriya web series Aashram में नजर आ चुकी हैं। Aashram सीरीज को जनता का खूब प्यार मिल था। दोनों ही सीरीज में Anupriya किरदार काफी अलग रहा है। Anupriya बताती हैं कि उन्हें इस तरह के किरदार करने के लिए काफी समय लगाता है। Anupriya Goenka ने और क्या कहा जानने के लिए देखिए ये Video…

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK