Jhansi Medical College: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बीती रात आग लगने के कारण 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इस हादसे पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया, “मेडिकल कॉलेज में कुल 146 फायर डिस्टिंगशर सिस्टम लगे हुए हैं। हादसे के समय एनआईसीयू वॉर्ड के फायर डिस्टिंगशर का उपयोग भी किया गया था। इन सभी उपकरणों को समय-समय पर ऑडिट भी किया जाता है। इस दौरान कमियों को दूर किया जाता है। उन्होंने बताया कि फरवरी में इन सभी का ऑडिट किया गया था, जबकि जून में मॉक ड्रिल की गयी थी। मेडिकल कॉलेज में फायर डिस्टिंगशर के खराब होने की बात पूरी तरह से निराधार है। वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। हादसे की जांच की जा रही है।”
Jhansi Medical College Hospital: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने झांसी अस्पताल अग्निकांड को ...
Jhansi Medical College: शिशु वार्ड में आग लगने से 10 नवजात की मौत ...
Jhansi SDM Car के बोनट पर युवती और युवक का डांस, वीडियो हुआ ...
MP News: Robbery of 1500 iPhones Worth Rs 11 Cr, 2 Policemen Suspended ...