Jyoti Maurya News: SDM ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच का मामला बीतें कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। लेकिन अब दोनों के बीच में सुलह की खबरें सामने आ रहीं हैं। ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि जहां एक तरफ आलोक मौर्य के तेवर नरम है, तो वहीं ज्योति भी पूरी तरह से शांत नजर आ रहीं हैं। ज्योति के पति सफाई कर्मी आलोक ने उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। लेकिन उन्होंने भी शिकायतें वापस ले लीं हैं।
SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का मामला प्रयागराज पारिवारिक कोर्ट में चल रहा है। 22 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होनी थी जो कि टल चुकी है, अगली सुनवाई की तारीख 26 अक्टूबर की रखी गई है। दोनों पक्षों की तरफ दिख रहे शांति और नर्म तेवर दोनों की सुलह की ओर इशारा कर रहे हैं।