SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्या के बीच समझौता होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जहां एक तरफ ज्योति मौर्या के तेवर नरम है तो दूसरी तरफ आलोक मौर्य भी शांत हैं। ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल तलाक अर्जी पर 22 सितंबर को सुनवाई होनी थी जो कि अब टल गई है। अगली तारीख 26 अक्टूबर की है। आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। वो शिकायत भी आलोक मौर्या ने वापस ले ली है।
ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच विवाद का मामला प्रयागराज के पारिवारिक कोर्ट में चल रहा है। यह मामला काफी समय से सुर्खियों में है लेकिन अब दोनों के बीच समझौते की संभावना नज़र आ रही है। आलोक ने अपनी पत्नी पर लगाए भ्रष्टाचार की शिकायत वापस ले ली है। यह बात उन्होंने खुद मीडिया को बताई। जब उनसे मीडिया ने पूछा कि क्या कोई समझौता हुआ है? उन्होंने जवाब दिया, नहीं लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों के बीच समझौता हो सकता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये वीडियो