Khatron Ke Khiladi Season 14 Contestants List 2024: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का इंतज़ार सभी दर्शक बेसब्री कर रहे हैं। शो के फैंस यह जानना चाहते हैं कि इस सीजन में कौन से सेलिब्रिटीज शामिल होंगे और अपने डर का सामना करेंगे। खबरों की मानें तो खतरों के खिलाड़ी निर्माताओं ने कास्टिंग शुरु कर दी है। जिसके लिए उन्होंने बिग बॉस सीजन 17 के कई कंटेस्टेंट से बात की जिनमें अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालविया, समर्थ जुरेल और अंकिता लोखंडे शामिल हैं। इन सभी के अलावा बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि इन सभी सेलिब्रिटीज में कौन खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन का हिस्सा बनेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने झलग दिखला जा के कई कंटेस्टेंट्स को शो का ऑफर दिया है। इनमें शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा और विवेक दहिया शामिल हैं। अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि संगीता फोगाट को भी खतरों के खिलाड़ी में जाने का मौका मिला है। आपको बता दें कि संगीता की बड़ी बहन गीता फोगाट खतरों के खिलाड़ी में नज़र आ चुकी हैं।
खबरों की मानें तो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के निर्माताओं ने बिग बॉस 17 के कई कंटेस्टेंट को शो का हिस्सा बनाने के लिए बात की है जिनमें मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालविया, समर्थ जुरेल और अंकिता लोखंडे शामिल हैं। वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट जिया शंकर और आकांक्षा पुरी को भी खतरों के खिलाड़ी में आने का मौका मिला है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की लोकेशन के बारे में भी काफी चर्चा है। बताया जा रहा है कि शो के निर्माताओं ने शूटिंग की लोकेशन में बदलाव का निर्णय लिया है। खतरों के खिलाड़ी शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होती है। लेकिन अब सीजन 14 की शूटिंग किसी और लोकेशन पर होगी। खबरों के मुताबिक शो के निर्माता जॉर्जिया या थाईलैंड में शूटिंग कर सकते हैं।