Kia EV9 India Launch Details : किआ ने कुछ समय पहले ही अपनी नई ईवी9 इलेक्ट्रि्रक एसयूवी को दुनिया के सामने पेश किया है। इसक साथ ही कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि 2024 में ये ई-एसयूवी भारतीय मार्केट में डेब्य करने जा रही है। कंपनी ने नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर बताया कि यह इसे सिंगल चार्ज में 541 किमी तक चलाया जा सकेगा। इस कार में 150 किलोवाट इलेक्ट्रिक ममोटर देखने को मिलने वाली है जो 9.4 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचाती है।
मिली जानकारी के अनुसार, नई ईवी9 इलेक्ट्रि्रक एसयूवी को 15 मिनट चार्ज करने पर 239 किमी तक चलाया जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि ये एक अल्ट्रा फास्ट स्पीड चार्जर से लैस होगी। इस कार के डिजाइन में भी काफी बदलाव किए गए हैं। किआ इंडिया के हेड ऑफ मार्केटिंग और सेल Hardeep Singh Brar ने Jagran HiTech से खास बातचीत के दौरान बताया कि नई ईवी9 इलेक्ट्रि्रक एसयूवी में क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।