Kia Syros Feature : कोरियाई कार ऑटोमेकर किआ ने अपनी नई SUV Kia Syros को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इस कार में सामने की तरफ LED DRLs के साथ वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें फ्लश डोर हैंडल और 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार में पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और L-शेप्ड LED टेल लैंप दिए गए हैं। Kia Syros कार के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।