2024 Kia Sonet Facelift : कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी फ्यूचरिस्टिक कार Kia Sonet को ग्लोबली पेश कर दिया है। एसयूवी अपने नए अवतार में लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। पडेट वर्जन की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। कंपनी इसकी कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि अगले साल के पहले हफ्ते में इसकी कीमतों की जानकारी भी शेयर की जाएगी। जनवरी में ही कंपनी इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर देगी।
नई Kia Sonet में टाइगर नोज ग्रिल और हेड लाइट में पहले के मुकाबले बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही बम्पर में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। इतना ही नहीं इसमें लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया है। इस सिस्टम के तहत कार के पास जैसे ही कोई चीज आती है तो ऑटोमैटिक तरीके से अलर्ट जारी करता है। 2024 Kia Sonet Facelift कार के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।