Neet UG Topper Story: NEET Result 2022 जारी हो गया है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल थे वह ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के अनुसार इस बार Medical Entrance Exam में 9,93,069 छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है।
इस साल 4 छात्रों ने 99.99 परसेंटाइल के साथ टॉप पोजिशन पर अपनी जगह बनाई है। जहां हरियाणा की Tanishka को नीट यूजी में रैंक 1 मिला है। वहीं Delhi’s Vatsa Ashish Batra NEET Topper 2022 ने रैंक 2 पर अपनी जगह बनाई है।
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने आशीष से उनकी तैयारियों से जुड़े तमाम सवालों पर बात की। आशीष से जब नीट की तैयारी के लिए पढ़ाई करने के घंटों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया पढ़ाई के घंटे तो हर रोज बदलते रहते हैं। मेरे लिए 5-6 घंटे की सेल्फ स्टडी काफी थी।
इसके साथ ही सोशल मीडिया से दूरी बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर आशीष ने कहा, "मैं पूरी तरह सोशल मीडिया या इंटरनेट से दूर नहीं था, लिमिटेड इस्तेमाल करता था। जब भी लगा कि पढ़ाई पर असर हो रहा है, तो इस्तेमाल कम कर देता था। मैंने यूट्यूब से कई टॉपिक्स के ट्यूटोरियल वीडियो देखे। इससे मुझे काफी मदद मिली।"