गरीबों को अनाज देने की स्कीम पर लगातार काम करते रहना, किसानों के विकास के लिए सही नीतियां बनना, बेरोजगारी को कम करना आदि कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हैं, जो एक चुनौती के रूप में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाली योगी सरकार के सामने है। उत्तर प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था पटरी पर धीरे-धीरे आ रही है और इन्होंने प्रदेश को बीमारू राज्य की कैटगरी से बाहर निकाला है। लेकिन अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी सुधरी है, इससे यह फायदा होगा कि देश-विदेश के निवेशक राज्य की ओर आकर्षित होंगे और राज्य में इंडस्ट्री स्थापित होगी तथा रोजगार बढ़ेगा। इस तरह हम कह सकते हैं कि दूसरे कार्यकाल में योगी सरकार के सामने बहुत चुनौतियां हैं। इस विषय पर विस्तार से Koo Studio चुनावी हलचल कार्यक्रम में चर्चा किया गया है। जिसमें Jagran New Media के एग्जीक्यूटिव एडिटर और चुनावी विशेषज्ञ Pratyush Ranjan ने विश्लेषण किया है।