Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3: क्या Erica Fernandes शो को कहेंगी अलविदा ? जानें क्या है पूरी कहानी

06 Oct, 2021
Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3: क्या Erica Fernandes शो को कहेंगी अलविदा ? जानें क्या है पूरी कहानी

Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3: 

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 पहले या दूसरे सीज़न की तुलना में शायद ही सफल हो पाए। अब खबरें आ रही हैं कि एरिका फर्नांडिस शो छोड़ने की प्लानिंग कर रही हैं। यह शो देव (शहीर शेख) और सोनाक्षी (एरिका फर्नांडीस) को यह पता लगाने के बारे में था कि सुहाना उनकी जैविक संतान नहीं है। वे आयुष को घर लाते हैं, जो उनका पहला बेटा है। इनके रिश्ते को ये प्रभावित करता है क्योंकि वे काम, घर संघर्ष कर रहे होते हैं। शो का नया ट्रैक एक नए सदस्य का आगमन से होना है जिसने स्थिति को और भी उलझा दिया है। 


एरिका फर्नांडीस ने छोड़ा शो ! 

हालांकि एरिका फर्नांडिस ने शो छोड़ने की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कुछ चर्चा थी कि बिग बॉस के निर्माताओं ने सीजन के बीच में वाइल्ड कार्ड में रहने के लिए कुछ अभिनेत्रियों से बात की है। हम नहीं जानते कि क्या वह उस प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जिसे देखते हुए इन अफवाहों का दौर चल रहा है। शहीर शेख इन दिनों कुछ प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के पहले सीजन के बाद एरिका फर्नांडिस का करियर बदल गया है। 


आपको बता दें कि 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' से पहले एरिका फर्नांडीस ने स्‍टार प्‍लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) में काम किया था। इस सीरियल में उन्होंने प्रेरणा का रोल निभाया था और उनके अपोजिट नजर आए थे पार्थ समथान। एरिका फर्नांडीस इससे पहले साउथ इंडस्ट्री की बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।



Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK