Lakme Fashion Week: लैक्मे फैशन वीक चल रहा है। यह इवेंट 9 मार्च से शुरु हुआ था और अब ये 12 मार्च तक चलेगा। बॉलीवुड की कई हस्तियां देश के सबसे बड़े फैशन इवेंट का हिस्स बनी। बॉलीवुड हसीनाओं ने इस इवेंट में जलवे बिखेरे सबसे ज्यादा चर्चा में रही ज़ीनत अमान, सारा अली खान और सुष्मिता सेन।
लैक्मे फैशन वीक ने सुष्मिता की वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने पीले रंग का लहंगा पहनकर रैंप वॉक कर रही हैं। इस इवेंट में सुष्मिता सेन अनुश्री रेड्डी के लिए शो स्टॉपर बनी। सुष्मिता सेन के फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन को कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद दी थी।
View this post on Instagram
सारा अली खान तो वैसे भी बहुत सुंदर हैं। उस उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें सारा किसी शहज़ादी से कम नहीं लग रही थीं। सारा अली खान ने रेड कलर का लहंगा पहन कर रैंप वॉक कर रहीं थी तो किसी की नज़रें उनके उपर से नहीं हटी। सारा फैशन डिज़ाइनर पुनित बालाना के लिए रैंप वॉक की।
71 साल की ज़ीनत अमान इस इवैंट में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। उन्होंने थ्री पीस सूट पहनकर रैंप वॉक की जिस समय ज़ीनत अमान रैंप वॉक कर रही थी। उस समय फैंस तालिया बजा रहे थे साथ ही ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रहे थे। लैक्मे फैशन वीक ने ज़ीनत अमान की वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर किया। ज़ीनत अमान ने शाहीन मनन के लिए रैंप वॉक किया।
Meet Tamanna Katoch, The Model Who Outshone Janhvi Kapoor At Lakmé Fashion Week ...
Shraddha Kapoor's Dusky Pink Lehenga is the Ultimate Diwali Inspiration You Need Right Now ...
Shehnaaz Gill shares her experience at the Lakme Fashion Week ...
Lakme Fashion Week 2023: Rashmika Mandana, Rakul Preet, Zeenat Aman; celebs stuns the show with ...