क्या आपको पता है कि भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का सबसे आम कारण सर्वाइकल कैंसर है। यह महिलाओं में सर्विक्स की कोशिकाओं को बुरी तरह से प्रभावित करता है। जो वे वेजाइना से जुड़ा होता है। सर्वाइकल कैंसर का सही समय पर पता लगने पर इलाज और बचाव संभव है। लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि भारत में इस बीमारी के बारे में महिलाएं जागरुक नहीं है। आंकड़ों के मुताबिक सही समय पर इलाज न मिलने पर 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर उनकी मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण बनता जा रहै है।
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के कोशिकाएं गर्भाशय ग्रीवा के अस्तर में असामान्य रूप से विकसित होती हौ जो निचले संकीर्ण हिस्सा होता है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि कम कम उम्र में सेक्स करना या फिर एक से अधिक सेक्शुअल पार्टनर्स के होने से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के विकास होने की संभावना बढ़ जाती है। जितना जल्दी कैंसर के लक्षण का सामने आने पर जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है। सर्वाइकल कैंसर से जड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए देखिए ये video….
Health Tips: Excessive Mobile Phone Usage May Lead to Tech Neck Syndrome? Know Symptoms, Cure, ...
AI in Health: Role of Artificial Intelligence in Cancer Detection, How AI is Advancing in ...
Women’s Health: How Cervical Cancer is Affecting Daily Lives of Females? ...
Why Cervical Cancer Mostly Affects Women, Know The Causes, Symptoms, Treatments and More ...