Bangladesh Crisis: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उठा पटक के बीच हिंदुओं पर अत्याचार का मामला भी लगातार तूल पकड़ रहा है। देश की राजधानी ढाका समेत कई राज्यों में हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। उनके ऊपर अलग अलग तरीके से अत्याचार हो रहा है। आपको बता दें बांग्लादेश की मुस्लिम बहुल 17 करोड़ की आबादी में हिंदू करीब आठ प्रतिशत यानि 1.35 करोड़ हैं। बांग्लादेश हिंदू, बौद्ध, ईसाई एकता परिषद के अनुसार, देश के 64 जिलों में से 52 में हिंदुओं और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया गया। अब यह मुद्दा यूएन में उठ रहा है। तो चलिए सुनते हैं यूएन में इस मुद्दे पर क्या बात हुई हुई है।