Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरण पूरे होने के बाद अब हर किसी की निगाहें सांतवें और आखिरी चरण पर हैं। 1 जून को देश के 8 राज्यों की 57 सीटों पर घमासान मुकाबला देखने को मिलेगा। आखिरी चरण में 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोकते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अफजल अंसारी तक कई बड़े राजनीति के दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। आपको बता दें इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, ओडिशा की 6, पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की सीट पर मतदान होना है।
साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन 57 सीटों पर एनडीए का प्रदर्शन शानदार रहा था। 57 में से 32 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी तो वहीं यूपीए केवल 9 सीटें ही जीत पाया था बाकि 14 सीटें अन्य के खाते में गई थीं।
सांतवें और आखिरी चरण के मुकाबले के लिए कई बड़े दिग्गज नेता चुनावी मैदान में किस्मत आजमाते नजर आ रहे हैं। लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से चुनावी मैदान में हैं। इंडिया गठबंधन और आरजेडी के लिए उनका जीतना बहुत ही जरूरी है। चलिए एक नजर डालते हैं उन सभी दिग्गज नेताओं पर जो इस चरण में जनता का वोट मांगते नजर आए हैं।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देश के पीएम मोदी खुद बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में हैं। आपको बता दें साल 2014 से इस लोकसभा सीट पर मोदी ही जीतते हुए आ रहे हैं। इस बार कांग्रेस की तरफ से उनके खिलाफ अजय राय को उतारा है।
अभिनेता रवि किशन को बीजेपी ने गोरखपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने बड़े अंतर के साथ जीत हासिल की थी। उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी की तरफ काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है।
अपने तेज तर्रार और तीखे बयानों के लिए पहचाने जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत इस साल बीजेपी की तरफ से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी किस्मत आजमा रही है। कांग्रेस ने उनके सामने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को खड़ा किया है।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती बिहार की पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार हैं। बीजेपी की तरफ से सीट पर मौजूदा सांसद राम कृपाल यादव उनके सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं।
ममता बन्रजी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। टीएमसी के राजनीतिक गढ़ के रूप में पहचाने जाने वाली सीट पर पिचली बार भी अभिषेक बनर्जी ने ही जीत हासिल की थी।
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को उम्मीदवार बनाया है। चन्नी का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवारों से होगा।
अनुराग ठाकुर को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से चुनावी उम्मीवार बनाया है। साल 2009 से ही अनुराग इस सीट से जीतते हुए आ रहे हैं।
MI vs RCB : क्या बेंगलुरु के खिलाफ बुमराह की होगी वापसी? ऐसी ...
Waqf Amendment Bill: JDU मुस्लिम नेताओं का बड़ा ऐलान, मुश्किल में Nitish Kumar ...
Waqf Amendment Bill: Actress Kangana Ranaut Targets Congress Party, Terms it As a Conspiracy ...
Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक बन गया कानून, कई पार्टियों ने दी Supreme ...