Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देशभर में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। हर तरफ लोग आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं। देशभर में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो रही है जो कि 1 जून तक चलेंगे। 4 जून को नतीजे सामने आने के साथ ही साफ हो जाएगा कि इस बार किस नेता या दल ने जनता के दिल में जगह बनाई है। दूसरे चरण के चुनाव की बात करें तो 26 अप्रैल से इसकी शुरूआत होगी। दूसरे चरण का चुनाव के लिए 12 राज्यों में मतदान होना है और 1198 उम्मीदवार इसके लिए चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकते नजर आएंगे। इसी बीच दूसरे चरण से जुड़े उम्मीदवारों को लेकर ऐसोसिएशन फॉर डेमोक्रिएटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में पूरा डाटा दिया गया है कि दूसरे चरण के चुनाव में उतर रहे उम्मीदवारों में से कितनों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं और कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं।
12 राज्यों में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान होना है। एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में 1198 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। एडीआर ने चुनाव लड़ रहे 1198 में से 1192 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है। बचे हुए उम्मीदवारों का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने की वजह से विश्लेषण नहीं किया गया है।
एडीआर की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 21% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसका मतलब हुआ कि 1192 में से 250 उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 1192 में से 167 (14%) उम्मीदवारों ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले की जानकारी दी है। वहीं, 32 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले होने की बात मानी है। 3 उम्मीदवारों ने अपने IPC-302 के तहत हत्या से सम्बन्धित मामले घोषित किए हैं। लिस्ट में महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामले की जानकारी देने वाले उम्मीदवार 25 हैं। इन 25 में से एक उम्मीदवार के पर IPC-376 के तहत दुष्कर्म से जुड़ा मामला दर्ज है। केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसका मतलब 1192 में से 390 उम्मीदवार करोड़पति हैं। औसत संपत्ति की बात करें तो दूसरे चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 5.17 करोड़ है। कर्नाटक की मांड्या सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वे. गौड़ा के पास 622 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। दूसरे स्थान पर कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डी.के.सुरेश हैं, जिनके पास 593 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। जबकि तीसरी सबसे धनी मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी हैं जिनके पास 278 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। करोड़पतियों के साथ चुनाव लड़ने में 6 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है।
MI vs RCB : क्या बेंगलुरु के खिलाफ बुमराह की होगी वापसी? ऐसी ...
Waqf Amendment Bill: JDU मुस्लिम नेताओं का बड़ा ऐलान, मुश्किल में Nitish Kumar ...
Waqf Amendment Bill: Actress Kangana Ranaut Targets Congress Party, Terms it As a Conspiracy ...
Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक बन गया कानून, कई पार्टियों ने दी Supreme ...