Lok Sabha Election 2024: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के सबसे बड़े चुनाव की शुरूआत हो चुकी है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है और चुनाव आयोग की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार पहले चरण में औसतन 60 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चरण के मतदान होने के बाद अब हर किसी की निगाहें 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव पर हैं। यूपीए और एनडीए दोनों के लिए ही दूसरे चरण का चुनाव बहुत अहम हो जाता है। आपको बता दें दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों में चुनाव होना है और इसके लिए 1198 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। तो चलिए दूसरे चरण के लिए चुनावी मैदान में उतरे दिग्गजों पर एक नजर डालते हैं। इन सी का अपनी पार्टी के लिए चुनाव में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। राहुल गांधी के सामने बीजेपी की तरफ से के. सुरेंद्रन और सीपीआई की तरफ से एनी राजा चुनौती पेश कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में राहुल पहली बार इस सीट से जीते थे। उस चुनाव में उन्होंने 4 लाख वोटों से चुनाव में जीत हासिल की थी।
उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से हेमा मालिनी पर दांव चला है। समाजवादी की तरफ से मुकेश धनगर और बहुजन समाजवादी पार्टी की तरफ से सुरेश सिंह को टिकट मिला है। पिछले दो बार से हेमा मालिनी मथुरा की सीट पर कब्जा करते हुए आ रही हैं और बीजेपी ने एक बार फिर से हेमा मालिनी पर दांव चला है।
साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। इसी के चलते बीजेपी ने एक बार फिर से महेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। सपा की तरफ से डॉ. महेंद्र नागर बीजेपी के लिए चुनौती पेश करते नजर आ सकते हैं।
रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल इस बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बीजेपी ने उन्हें मेरठ की सीट से टिकट दिया है। बीजेपी अरुण गोविल की राम रूप छवि को चुनाव में जीत के लिए करना चाहती है। अब ये तरकीब कितनी कारगर साबित होगी ये तो चुनावी नतीजे सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा। हर किसी नजर मेरठ की सीट पर जरूर रहने वाली है।
बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नेता दानिश अली को उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अमरोहा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है और हर किसी की निगाहें इस सीट पर बनी हुई है। दानिश अली क्या कांग्रेस को इस सीट पर जीत दिला पाएंगे।
MI vs RCB : क्या बेंगलुरु के खिलाफ बुमराह की होगी वापसी? ऐसी ...
Waqf Amendment Bill: JDU मुस्लिम नेताओं का बड़ा ऐलान, मुश्किल में Nitish Kumar ...
Waqf Amendment Bill: Actress Kangana Ranaut Targets Congress Party, Terms it As a Conspiracy ...
Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक बन गया कानून, कई पार्टियों ने दी Supreme ...