Lok Sabha Election 2024: चार चरणों के बाद लोकसभा चुनाव 2024 अब पांचवे चरण की तरफ बढ़ चुका है। आपको बता दें इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में पूरा होगा और 4 जून को नतीजे सबके सामने आ जाएंगे। 20 मई को होने जा रहे पांचवे चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं की किसम्त दांव पर लगी है। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर जनता को मतदान करना है, जिसमें 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पांचवें चरण में बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की एक, महाराष्ट्र और यूपी की 13-13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 7, झारखंड की 3 और ओडिशा की पांच सीटों पर भी वोटिंग होगी। आइए नजर डालते हैं उन बड़े नेताओं पर जिनकी किस्मत का फैसला 20 मई को ईवीएम में कैद हो जाएगा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से साल 2019 की तरह ही दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। हालांकि इस बार पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से नहीं बल्कि रायबरेली से उम्मीदवार बनाया है। रायबरेली सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है और अमेठी में मिली हार के बाद राहुल के लिए ये सीट जीतना उनकी साख की बात होगी।
बीजेपी की कद्दावर महिला नेता और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी एक बार फिर से अमेठी से ही चुनावी मैदान में हैं। साल 2019 में स्मृति ने राहुल को 55 हजार के अंतर से हराकर अमेठी की सीट पर कब्जा किया था। इस बार स्मृति का अमेठी सीट से ये तीसरा लोकसभा चुनाव है और ये देखना काफी दिलचस्प होगा की यूपी की इस वीवीआईपी सीट पर इस बार कौन बाजी मारेगा।
बीजेपी के लिए कई बड़े और अहम पद संभाल चुके राजनाथ सिंह को इस बार पार्टी ने लखनऊ की लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश की इस लोकसभा सीट को बीजेपी का दबदबा माना जाता है। माना जा रहा है कि इस बार लखनऊ की सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। समाजवादी पार्टी की तरफ से रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी नेता पियूष गोयल पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं और उन्हें मोदी के काम पर जीत मिलने का पूरा भरोसा भी है। बीजेपी ने उन्हें उत्तर मुंबई लोसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। साल 2019 में बीजेपी की तरफ से गोपाल शेट्टी इस सीट से जीतकर सांसद चुने गए थे लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटा है।
मशहूर वकील उज्जवल निकम इस बार अदालत में नहीं बल्कि जनता के बीच नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ से होगा।
MI vs RCB : क्या बेंगलुरु के खिलाफ बुमराह की होगी वापसी? ऐसी ...
Waqf Amendment Bill: JDU मुस्लिम नेताओं का बड़ा ऐलान, मुश्किल में Nitish Kumar ...
Waqf Amendment Bill: Actress Kangana Ranaut Targets Congress Party, Terms it As a Conspiracy ...
Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक बन गया कानून, कई पार्टियों ने दी Supreme ...