Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और एनडीए गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार नजर आ रहा है। इसी बीच जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान सामने आ रहा है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को आईएनडीआई गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दे रहे हैं'। त्यागी के इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी के साथ त्यागी नेये भी कहा कि नितीश ने ये ऑफर ठुकरा दिया।