Loksabha Election Second Phase 2024: 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान चल रहा है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट के 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे। गौतम बुद्ध नगर की सीट से महेश शर्मा, मथुरा से हेमा मालिनी और मेरठ से अरुण गोविल पर हर किसी की निगाहें जरूर होंगी।