Loksabha Election Second Phase: देशभर में लोकसभा चुनाव का दौर लगातार जारी है। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होने के बाद आज 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। मतदाताओं के लिए पेयजल, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं को बाहर निकल कर मतदान करने की जरूरत है। सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है और कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है। सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी”।