Lucknow Road Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। राजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके में सड़क के बीचों बीच एक बड़ा गड्ढा हो गया। सड़क के धंसने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से सड़क धंस रही है। सड़क धंसते समय रोड चालू ही था और इसकी वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है। मानसून के सीजन में लगातार बारिश होने की वजह से इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन इसके लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेदार माना जा सकता है।
यह घटना लखनऊ के विकास नगर की है। मिली जानकारी के अनुसार पॉवर हाउस के पास मेन रोड पर यह घटना हुई है। सड़क को धंसते देख किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क धंस जाने की वजह से रोड के बीचों बीच बड़ा सा गड्ढा हो गया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस रोड पर पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। यूपी जल निगम ने सड़क पर कुछ काम किया था। इसी के कारण ही सड़क पर यह गड्ढा हुआ है।
गनीमत रही कि अचानक से सड़क धंस जाने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। अगर यह घटना रात में होती तो दृुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती। सड़क धंस जाने के बाद फिलहास प्रशासन की तरफ से रास्ते पर बैरीकेटिंग लगा के बंद कर दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद से ही पीडब्लूडी और नगर निगम के कामों को लेकर लोगों के मन में सवाल खड़े होने लगे हैं।