Lucknow Viral News: चोरी की कई तरह की वारदातें आपने जरूर सुनी होंगी लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। हुआ कुछ ऐसा की लखनऊ में घर को खाली देख चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा। चोर ने सारा सामना भी इक्ट्ठा कर लिया। लेकिन इसी बीच एसी की ठंडी हवा में उसे आ गई नींद। सुबह जब चोर की नींद टूटी और आंखे खुली तो उसने अपने सामने यूपी पुलिस को खड़ा पाया और चोर का चोरी करने का सपना इस बार तो महज सपना ही रह गया। सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल है।
मिली जानकारी के अनुसार चोर जिस घर में चोरी करने के लिए गया था वो घर खाली था, उसमें कोई नहीं रह रहा था। ये मामला लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके का है। ये घर डॉ सुनील पांडे का है और वो काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। चोर ने इस मौके का फायदा उठाया और आधी रात में घर का ताला तोड़कर घर में घुसा। घर में पहले तो चोरी की और फिर आराम से एसी चलाकर सो गया, जो कि उसे भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार चोर का नाम कपिल कश्यप है और चोरी करते वक्त वो भयंकर नशे की हालत में था। इसके साथ ही आपको बता दें पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार चोर कपिल के ऊपर पहले से ही चोरी के 6 केस दर्ज हैं।
सुबह ताला टूटा देख पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी के मुताबिक चोरी के इरादे से घुसे समद्दीपुर गांव निवासी कपिल कश्यप नशे में धुत था। चोरी करने के बाद वह थोड़ी देर सुस्ताने लगा और उसे नींद आ गई। कपिल ने घर में गीजर, एसी आदि खोलने के लिए तोड़फोड़ भी की थी।