Lucknow Viral Video: सोशल मीडिया पर दबंगई के कई तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते देखे जाते हैं। ताजा एक वीडियो लखनऊ से सामने आया है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। वायरल हो रहा दबंगई का ताजा वीडियो लखनऊ से है, जिसमें एक युवक के साथ कुछ लोग जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मिलकर युवक को घर की छत से नीचे फेंक दिया। सामने वाली बिल्डिंग में खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला है। वीडियो देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि महज एक छोटी सी बात को लेकर लोग किस तरह दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। जिस युवक को लोग मिलकर पीट रहे हैं उसका नाम रजनीत यादव बताया जा रहा है। रजनीत की दुकान थी जहां इलाके के कुछ लोग बैठकर शराब पिया करते थे। उसके कई बार मना करने के बाद भी वो लोग नहीं मानते थे और जबरदस्ती उसकी दुकान पर बैठकर शराब पीते थे। मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद परेशान होकर उसने मजबूरन दुकान बंद कर दी। लेकिन इसके बाद भी दबंगों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
In Lucknow, a group of 6-7 men threw a shopkeeper off the roof. Even when the shopkeeper was in critical condition, they didn't stop their brutality. His only fault was asking them not to consume alcohol on the roof. pic.twitter.com/eUQyZI8QcW
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग घर की छत पर एक युवक को मार रहे हैं, वो भी महज इसलिए क्योंकि उसने उनको अपनी दुकान पर शारब पीने के लिए मना किया था। मारते हुए वो युवक को घर की छत से नीचे फेंक देते हैं। गनीमत रहती है कि युवक की जान बच जाती है। लेकिन वो लोग इसके बाद भी नहीं मानते और इसके बाद भी युवक को मारते हैं। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीन युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।