Mahindra Thar vs Maruti Jimny Comparison : क्या आप भी मारुति की जिम्नी और महिंद्रा की थार एसयूवी में से एक गाड़ी लेने की सोच रहे हैं लेकिन इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि इनमें से कौनसी गाड़ी आपके लिए बेस्ट है, तो ये वीडियो आपके लिए है। इस वीडियो में हम जिम्नी और थार का कंपैरिजन कर के बता रहे हैं कि आपके बजट के अनुसार आपके लिए कौनसी गाड़ी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
जिम्नी 5 डोर वर्जन का लुक पिछले 3-डोर मॉडल की तरह ही है। ये बात अलग है कि कंपनी ने इसके व्हीलबेस को थोड़ा बढ़ा दिया है, ताकि दो अन्य दरवाजों को शामिल किया जा सके। बॉक्सी डिजाइन वाली इस गाड़ी को दो रंगों में पेश किया गया है, एक लेमन ग्रीन और दूसरा स्टील ग्रे। वहीं महिंद्रा की थार की बात करें तो, इसमें 2,450mm लंबा व्हीलबेस दिया गया है। आपको बता दें कि थार केवल थ्री-डोर वर्जन में ही उपलब्ध है। दोनों गाड़ियों की लंबाई एक समान है। दोनों गाड़ियों के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…