Manipur Transgender Doctor Corona Warrior: पहली Transgender Doctor बनीं Beyonce Laishram- Watch Video

31 Aug, 2020

Manipur Transgender Doctor Corona Warrior: बेओंसी लैशराम अपने जीवन और पहचान के लिए लड़ती रहीं। इस कोरोनावायरस (Coronavirus) के समय में मरीजों की सेवा कर रही हैं। अब उन्हें कोविड वॉरियर का टैग मिला है तो वह खुश हैं। इंफाल के एक निजी अस्पताल में 27 वर्षीय चिकित्सा अधिकारी बेओंसी लैशराम मणिपुर की पहली और एकमात्र ट्रांसवूमन डॉक्टर नहीं बल्कि उत्तर-पूर्व की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर भी हैं।  उन्होंने ट्रांसवूमन समुदाय के प्रति धारणा को हाशिए पर रखा है। बेओंसी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिक साइंसेस (RIMS) इंफाल की छात्र रही हैं। यहां की पूर्व छात्र होने के नाते उनकी कोविड-19 के खिलाफ जंग आसान हो गई। उन्होंने एक डॉक्टर होने के नाते अपनी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई वेस्ट इंफाल के काकवा लीफ्रकपम लीकाई से शुरू की। अपने जीवन की चुनौतियों को बयां करते हुए उन्‍होंने बताया, 'आठवीं तक मुझे इस बात का एहसास हो चुका था कि मैं लड़का नहीं हूं। लेकिन मैंने लोगों को तब तक अपनी पहचान नहीं बताई जब तक कि मैं एमबीबीएस के तीसरे वर्ष में थी। साल 2016 के आसपास मुझे लगा कि मैं इस तरह से जिंदगी नहीं जी सकती। फिर मैंने खुद को एक ट्रांसवुमन के तौर पर पहचाना और इसकी पूरी कोशिश की कि लोग मुझे इसी रूप में पहचानें और अपनाएं।' इसके लिए पुडुचेरी में उन्‍होंने एक ऑपरेशन भी कराया, जिसके बाद उन्‍हें ट्रांसवुमन के तौर पर पहचान मिली। बेओंसी ने बताया, 'अब मैं पूरी तरह महिला की तरह दिखती हूं। किसी को भी इसका एहसास नहीं होता कि मैं ट्रांसवुमन हूं, जब तक कि वे मेरी आवाज नहीं सुन लेते। कुछ फिर लोग हैरान होते हैं, पर और कुछ नहीं।' 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK