30 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम फिल्म ने कमाई 100 करोड़ अब मेकर्स ने किया सीक्वल का ऐलान

20 Jan, 2025
30 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम फिल्म ने कमाई 100 करोड़ अब मेकर्स ने किया सीक्वल का ऐलान

Marco Movie Box Office Collection : पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों को दुनियाभर में खूब प्यार मिला है और यही वजह है कि बॉलीवुड एक्टर भी अब साउथ की फिल्मों में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की फिल्मों की भरमार है, जिसका प्रमोशन भी जोर शोर से किया जाता है। पिछले कुछ समय में ये भी देखा गया है कि कई बड़े सुपरस्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। इसी बीच मलयालम सिनेमा की एक फिल्म ने कमाल कर दिया है। अभिनेता उन्नी मुकुंदन की फिल्म 'मार्को' पिछले साल 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट सिर्फ 30 करोड़ था और फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई की है। अब इस फिल्म के पार्ट 2 का भी ऐलान कर दिया गया है। 

Marco फिल्म ने सिनेमाघरों में मचाया धमला 

उन्नी मुकुंदन स्टारर फिल्म 'मार्को' का सीक्वल बनने जा रहा है। तेलुगु, हिंदी और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता के बाद अब इसके सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। खबरों के मुताबिक, मेकर्स इस बार फिल्म को और भी बड़ा हिट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्नी मुकुंदन मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल से मिले थे, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोहनलाल भी इस सीक्वल का हिस्सा बन सकते हैं। आपको बता दें कि हनीफ अडेनी द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मार्को' को बनाने में 30 करोड़ रुपये का खर्च आया था, लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में 102.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारत में इस फिल्म ने 60 करोड़ का कारोबार किया है। 

फैंस ने जताई खुशी 

'मार्को' फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने इसका ऐलान भी कर दिया है। जब मल्टीप्लेक्स में 'बेबी जॉन' के साथ 'मार्को' के हिंदी संस्करण की स्क्रीनिंग को रिप्लेस कर दिया गया था, तो दर्शकों ने खूब विरोध किया और 'मार्को' फिल्म देखने की मांग की। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और सोशल मीडिया पर भी दर्शकों ने 'मार्को 2' के लिए अपना उत्साह जाहिर किया। कई यूजर्स ने लिखा कि 'मार्को' भारत की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। 


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK