MCD Election: महापौर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा एलान किया गया है। आज महापौर व उपमहापौर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है और आम आदमी पार्टी ने यह इलेक्शन न लड़ने का ऐलान किया है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है। एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाए। उनका कहना है, ‘‘बीजेपी ने पहले भी एमसीडी का चुनाव रुकवा दिया था. परिसीमन के दौरान वार्डों को इधर-उधर किया। इसके चलते जबरदस्त गड़बड़ी और भ्रष्टाचार किया गया। एमसीडी बैठकों में बीजेपी पार्षदों द्वारा खूब तमाशा किया गया, जिसके बाद आप ने फैसला लिया है कि इस बार मेयर चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।”