Chris Jordan की गलती से हारी Mumbai Indians? साथी खिलाड़ी को बीच मैदान में कर दिया चोटिल, देखें वीडियो

27 May, 2023
Chris Jordan की गलती से हारी Mumbai Indians? साथी खिलाड़ी को बीच मैदान में कर दिया चोटिल, देखें वीडियो

IPL 2023, MI vs GT Qualifier 2 : गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस टीम ने मुंबई इंडियंस को मात देकर 62 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली गुजरात टाइटंस टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। जबकि हारने वाली टीम मुंबई इंडियंस का इस टूर्नामेंट से सफर यही थम गया।

अपनी गलती से हारी मुंबई इंडियंस 

इस मुकाबले में मुंबई को मिली हार का कारण खुद मुंबई की खराब फील्डिंग और क्रिस जोडर्न की एक बड़ी गलती रही। दरअसल, पहली पारी के दौरान जब गुजरात बल्लेबाजी कर रही थी, तो इस बीच ओवर खत्म होने के दौरान एकतरफ से क्रिस जोर्डन और दूसरी तरफ से ईशान किशन चलकर आ रहे थे। दोनों का ही ध्यान सामने की तरफ नहीं था। जिस वजह से क्रिस जोर्डन की कोहनी सीधे ईशान किशन की आंखों में जा लगी।

इसके चलते यह चोट इतनी ज्यादा थी कि ईशान किशन दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए भी मैदान में नहीं आ सके। जिसका नतीजा यह रहा कि किशन की जगह विष्णु विनोद ने विकेटकीपरिंग की, तो दूसरी पारी में किशन की जगह बल्लेबाजी करने के लिए नेहल वढेरा आए। जो सिर्फ 3 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए।  

गिल को जीवनदान देना पड़ा भारी

वहीं इस मुकाबले की पहली पारी में गुजरात के इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस सीजन में अपना तीसरा शतक लगाते हुए टीम का स्कोर 233 रन तक पहुंचाया। शुभमन गिल ने इस मैच में 60 गेंदों में 129 रन की पारी खेली। जिसमे उन्होंने 10 छक्के और 4 चौके भी जड़े। हालांकि, गिल की इस बड़ी पारी की वजह भी खुद मुंबई के दो खिलाड़ी रहे। दरअसल, शुभमन गिल जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो क्रिस जोर्डन की एक गेंद पर टीम डेविड ने कैच छोड़ दिया।

इसके बाद ईशान किशन ने गिल के स्टंपिंग का मौका छोड़कर उन्हें दूसरा जीवनदान दिया। जिसके चलते शुभमन गिल ने अपने अर्धशतक के बाद ऐसी तूफ़ानी पारी खेली कि उनकी बल्लेबाजी के सामने मुंबई के सारे गेंदबाज बेबस नजर आए।  

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK