2024 में लोकसभा चुनावों के आने से पहले कांग्रेस की दिक्कतें बिल्कुल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारत जोड़ो यात्रा से एक बार फिर शुरू होने से पहले कांग्रेस को एक बार फिर से झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवरा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले मिलिंद देवरा के अचानक इस्तीखे से फैसले से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो चुकी है, लेकिन सभी के मन में एक सवाल जरूर है कि इसकी वडजह क्या है।
कांग्रेस को छोड़ने के साथ साथ उन्होंने शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होने का फैसला लिया है। शिवसेना में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, ‘यह किसी सीट के मुद्दे के कारण नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि कांग्रेस अब वैसी पार्टी नहीं रही, जैसी उस वक्त थी जब मैं 2004 में इसमें शामिल हुआ था। मेरी इच्छा समाज के प्रति सकारात्मक योगदान देने की है”।