Mohammed Shami Roza Controversy: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त हैं और रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में उनका दुबई में मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए वीडियो वायरल हो गया। अब पूरे देश में उनके रोजा रखने पर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच उनके बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी उनके समर्थन में आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शमी ने जो कुछ भी किया है वह सही है और उसे इन चीजों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए की बाहर क्या चल रहा है। उसे सिर्फ फाइनल मैच पर ध्यान देने की जरूरत की है। पर्सनल चीजें बाद में भी की जा सकती है, देश पहले है। मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि इस समय शमी को आप सब सपोर्ट करें। उसने कोई गुनाह नहीं किया है”