IPL 2025, KKR vs GT Playing 11 : आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला आज यानी 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। गुजरात 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है जबकि केकेआर ने 7 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
गुजरात टाइटंस नई टीम है, इसी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ टीम के ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात ने दो बार जीत दर्ज की है जबकि केकेआर एक ही मुकाबला जीत पाई और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
केकेआर के ओपनर क्विंटन डिकॉक इस सीजन में सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी लगा पाए हैं, बाकी छह मैचों में उनका बल्ला शांत रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बड़ा फैसला ले सकती है और डिकॉक की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका मिल सकता है। हालांकि, डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा, रहाणे मोईन अली को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। दूसरी तरफ, गुजरात की टीम अपनी मौजूदा प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
गुजरात टाइटंस : शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड।