CSK के दिग्गज खिलाड़ी ने 2000 प्रतिशत बोलकर किया दावा- ‘MS Dhoni साल 2023 में ले लेंगे IPL से सन्यास’

17 Apr, 2023
CSK के दिग्गज खिलाड़ी ने 2000 प्रतिशत बोलकर किया दावा-  ‘MS Dhoni साल 2023 में ले लेंगे IPL से सन्यास’

MS Dhoni: क्रिकेट जगत में एमएस धोनी की गिनती सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। इस बात के गवाह खुद उनके जबरदस्त आंकड़े, कप्तानी और शानदार क्रिकेट करियर का होना है। इंटरनेशनल क्रिकेट से सालों पहले सन्यास लेने के बावजूद धोनी आज भी कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कायम किए हुए है। यही वजह है कि धोनी की लोकप्रियता केवल देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी काफी अच्छी खासी है। धोनी को लेकर फैंस के बीच इस कदर दीवानगी है कि वे धोनी को मैदान पर खेलता हुआ देखने के लिए केवल लाइव मैच के दौरान ही नहीं, बल्कि प्रैक्टिस मैच के दौरान भी पहुंच जाते हैं। 

धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सामने आई यह बात 

धोनी को मैदान पर देखने के लिए फैंस खासतौर से टिकट खरीदते हैं। आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम सीएसके के कप्तान एमएस धोनी इस सीजन में अबतक खेले गए मैचों में अच्छी फॉर्म में दिखे है। धोनी ने इस सीजन के कुल 4 मैचों में लंबे-लंबे छक्के लगाकर एकबार फिर फैंस के चेहरों पर खिलावट लाकर रख दी हैं। हालांकि, धोनी को सालभर के बाद मैदान पर खेलता हुआ देखकर जहां एकतरफ फैंस खुशी से झूम रहे हैं, तो धोनी के रिटायरमेंट से जुड़ी जब भी कोई अपडेट सामने आती है, तो यह खबर फैंस के दिल की धड़कन बढ़ाने वाली होती है। कुछ ऐसी ही अपडेट निकलकर सामने है। 

‘धोनी का होगा आखिरी आईपीएल सीजन’: केदार जाधव 

धोनी की ही टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव ने कप्तान के भविष्य में खेलने को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। जिओ सिनेमा से बातचीत के दौरान केदार यादव ने कहा,  “मैं आपको 2,000 प्रतिशत निश्चितता के साथ बता रहा हूं कि ये एमएस धोनी का आईपीएल में एक खिलाड़ी के रूप में अंतिम सीजन होगा। मैं आपको ये विशेष रूप से बता रहा हूं।"

‘फैंस एक भी मैच न करे Miss’- जाधव 

केदार ने धोनी की फिटनेस को लेकर आगे कहा, “धोनी इस जुलाई में 42 साल के हो जाएंगे। हालांकि अभी भी वो काफी फिट हैं, लेकिन अंत में धोनी भी एक इंसान हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ये उनका आखिरी सीजन होगा। प्रशंसकों को उनके किसी भी मैच को मिस नहीं करना चाहिए, उन्हें मैदान में उनकी हर गेंद पर नजर रखनी चाहिए।"

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK