Mufti Salman Azhari Arrested: इस्लामिक उपदेशक मौलाना सलमान अजहरी की गिरफ्तारी की वजह से महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक घमासान मचा हुआ है। गुजरात पुलिस ने रविवार को कार्यवाई करते हुए सलमान अजहरी को मुबंई से गिरफ्तार किया था। उनके ऊपर 31 जनवरी की रात को गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस गिरफ्तारी के बाद से ही कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी मामले में पत्रकारों से बात करते हुए AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, "कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए; उन्हें धारा 41 ए के तहत नोटिस दिया जाना चाहिए। हमें कानून और व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा। उन्होंने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया; उन्होंने सभी स्पष्टीकरण दिए। जब वास्तविक नफरत भरे भाषण दिए जाते हैं, तब सरकार कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती, तब कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई?”