साफ-सफाई और स्वच्छता आज के समय की जरूरत है। लेकिन लोगों के सामने समस्या यह है कि किन चीजों को डिसइंफेक्ट करें और कितना डिसइंफेक्ट करें। हमें ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत है, जो बॉडी को भी साफ करे और बार-बार छुए जाने वाले सरफेस को भी। Savlon का Germ Protection Wipes एक ऐसा ही मल्टी-परपज जर्म प्रोटेक्शन प्रोडक्ट है, जहां भी संदेह हो, बस इससे वाइप कर दीजिए। यह एक वाइप्स प्रोडक्ट है। इस वीडियो में अपारशक्ति भी Savlon वाइप्स की मदद ले रहे हैं और अपने शहर को और करीब से पहचान रहे हैं।