Mumbai Four Story Building Collapsed:
मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके में देर रात को भारी बारिश की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 18 लोग घायल हुए हैं। इन मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। दरअसल, म लाड वेस्ट इलाके में देर रात को एक चार मंजिला इमारत गिर गई। घटना के बाद वहां पर रेसक्यू टीम पहुंची। उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित 18 लोगों को बचा लिया। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इसके पास ही दो और जर्जर इमारतें थी उन्हें भी अहतियातन गिरा दिया गया है। फिलहाल तो वहां रेसक्यू ऑपरेशन चल रहा है। रात के लगभग 11 बजे मालाड के मालवणी में एक मंजिला मकान गिरा था। ये हादसा न्यू कलेक्टर कंपाउंड में प्लॉट नम्बर 72 पर हुआ। बता दें कि दमकलकर्मी अभी भी मलबा हटाने में लगे हुआ हैं।
बता दें कि राहत और बचाव कार्य जारी है। इसमें आम लोगों नेभी काफी मदद की है। लोगों ने मलबे से घायलों को निकाला और सुबर्बन कांदीवली अस्पताल पहुंचाया।
बीजेपी के एक नेता रामकदम ने बोला है कि मलाड मालवणी में झोपड़पट्टी में घर के ढह जाने से 11 लोगों की मौत हो गई है। यह शिवसेना के बीएमसी की लापरवाही की वजह से हुआ है। यह एक हादसा नहीं हत्या है।
आपको बता दें कि मुंबई में 9 जून को हुई बारिश से मीठी नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। यहां के इमारतों के ग्राउंड फ़्लोर में पूरी तरह से पानी घुस गया है। उसकी वजह से लोगों का काफ़ी सामान का नुकसान हुआ है।