Mumbai Rains:
मुंबई में खड़ी एक कार का वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral on Social Media ) पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में पार्किंग में एक कार खड़ी दिखाई दे रही है, जो देखते ही देखते जमीन में धंसती चली जाती है। यह घटना मुंबई के घाटकोपर (Mumbai's Ghatkopar) क्षेत्र की एक प्राइवेट सोसाइटी की बताई जा रही है। आपको बता दें कि मुंबई में मानसून ( Mumbai Monsoon ) आने के साथ ही तेज बारिश होना शुरू हो गया है। मुंबई और उससे सटे इलाकों में पिछले 9 जून से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और रायगढ़ सहित और भी कई इलाकों में बारिश का लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं, बारिश में कार धंसने वाली वीडियो को लेकर बीएमसी की तरफ से बयान जारी कर दिया गया है। बीएमसी ने हादसे से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि इससे निगम का कोई लेना देना ही नहीं है। बीएमसी ने आगे बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के मामले में गे्रटर मुंबई नगर निगम के इमरजेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से सूचना मिली है। जिसके मुताबिक वेस्ट घाटकोपर में एक प्राइवेट सोसायटी के पास पार्किंग में खड़ी एक कार जमीन के अंदर चली गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें यह घटना रविवार की है।