Mumbai Rain: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में इस समय हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। मानसून के चलते शहर में लगातार भारी बारिश हो रही है। मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोकल ट्रेन और हवाई यातायात बाधित हुआ है। सड़कों पर जलभराव की स्तिथि बनी हुई है। प्रसासन की तरफ से लोगों की जान बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ग्राउंड पर उतारी जा चुकी है। जलभराव के चलते सड़कों पर लोगों को यातायात में भी काफी परेशानियों का सामना रना पड़ा। मौसम विभाग की तरफ से शहर में बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है।