भाजपा के वरिष्ठ नेता Murli Manohar Joshi ने शनिवार को Ayodhya मामले में supreme court के फैसले को सभी पक्षों से स्वीकार करने की अपील करते हुये कहा है कि फैसले का अनुपालन जल्द से जल्द किया जाना चाहिये। जोशी ने supreme court के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने वर्षों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप किया है। इस फैसले को सर्वमान्य और सर्वस्वीकार्य रूप में देखते हुये इसका पालन किया जाना चाहिये।’’ जोशी ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ द्वारा सुनाये गये इस फैसले को पंचपरमेश्वर का आदेश बताते हुये देशवासियों से अपील की है कि पंच परमेश्वर का आदेश मानकर इसे सभी लोग स्वीकार करें.