Myanmar Earthquake Update: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप ने कई लोगों की जान ले ली। इस भूकंप में अभी तक 700 लोगों की मौत हो गई और 732 लोग घायल हो गए और कई लोग बेघर हो गए। ऐसे में भारत म्यांमार की मदद के लिए आगे आया है। खबरों की मानें तो भारत भारतीय वायुसेना का सी130जे विमान 15 टन राहत सामग्री भूकंप प्रभावित म्यांमार को भेजेगा। भारत राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं भेजेगा।