Nepal Earthquake News Update : नेपाल में शुक्रवार रात आए भूकंप से हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर ही नजर आ रहा है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 150 के पार पहुंच चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 157 पहुंच चुकी है। मौतों का आकड़ा अभी और बढ़ सकता है। क्योंकि मलबे में दबे लोगों को अभी निकला जा रहा है जबकि अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। इस आपदा को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने दुख व्यक्त किया।
वैज्ञानिकों की मानें तो, भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीब 500 किलोमीटर की दूरी पर जाजरकोट में था। भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है और भूकंप से अब तक सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि एक महीने में यह तीसरी बार है जब नेपाल में भूकंप आया है। आईए जानते हैं कि आखिर नेपाल में इतनी बार भूकंप क्यों आता है।