Nepal Plane Crash: नेपाल में बीते दिनों एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे के वक्त प्लेन में पायलट समेत 19 लोग सवार थे। लेकिन पायलट के अलावा किसी की जान नहीं बची थी। अब नेपाल के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बाक्स खोज लिया है। नागरिक उड्डयन प्राधिकार के उप महानिदेशक हंसराज पांडे ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बाक्स मिल गया और आवश्यक कार्रवाई के लिए गठित जांच टीम को सौंप दिया गया।