New Covid Variant Update : देश में कोरोना के मामले फिर एक बार तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में एक्टिव केस का आंकड़ा चार करोड़ के करीब पहुंच चुका है। कोरोना के नए सब वेरिएंट JN.1 के कारण एक दिन में सात लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 743 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव मामले 3997 हो गए हैं। देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में आए ये सबसे अधिक कोरोना के मामले हैं।
केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लोगों के मन में डर है कि क्या कोरोना की वैक्सीन इस वेरिएंट पर भी काम करेगी। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन से संबंधित है, लेकिन ये थोड़ा अलग है, जिसके कारण ये अधिक संक्रामक है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…