New Covid Variant Update : देश में फिर एक बार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। WHO की मानें तो, पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के मामले 52 फीसद की वृद्धि हुई है। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकारें भी अपने-अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है। इसी कड़ी में पंजाब में मास्क पहनना जरुरी कर दिया है। पंजाब सरकार ने इसे लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि डाक्टरों व मरीजों को अस्पताल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही छींकते समय नाक और मुंह को रुमाल ढकने की सलाह भी दी गई है। साथ ही ऑक्सीजन की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…